फर्जी गन्ना किसानों पर लगेगा लगाम

महराजगंज : उत्तर प्रदेश के गन्ना विभाग ने पेराई सीजन के दौरान होनेवाला फर्जीवाडा रोकने की पूरी तैयारी की है। सब प्रक्रिया अब पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन होगी। फर्जी किसान बनकर औने-पौने दामों पर गन्ना खरीदने व मिलों को बेचने में फर्जीवाड़ा करनेवालों पर अब शिकंजा कसा जायेगा। चीनी मिलों में केवल यूनिक कोड वाले किसान ही गन्ना तौला पाएंगे।किसानों के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए पर्ची पहुंचेगी और सेंटरों पर गन्ने की तौल होगी।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ने की फर्जी खरीद पर रोक लगाने के लिए गन्ना आयुक्त ने यूनिक कोड द्वारा ही गन्ने की तौल कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए किसानों का 16 डिजिट यूनिक कोड जारी किया गया है। फर्जी, मृतक व बिना यूनिक कोड वाले किसानों को पकड़ने के लिए सट्टा प्रदर्शन मेला में भी काफी बारीकी से जांच किया जा चुका है। ताकि छोटी-बड़ी कमियों को दुरूस्त कराया जा सके। एक लाख 35 हजार किसानों को जारी हुआ यूनिक कोड आगामी पेराई सीजन को देखते हुए सिसवा, ठूठीबारी, घुघली, निचलौल व गड़ौरा क्षेत्र के एक लाख 35 हजार किसानों को यूनिक कोड जारी कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here