मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे केवल चीनी मिलर्स के हितैषी: पूर्व सांसद राजू शेट्टी का हमला

कोल्हापुर : स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चीनी मिलर्स के हितैषी कहकर आलोचना की। शेट्टी ने कहा, राज्य की चीनी पेराई नीति तय करने के लिए 17 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में मंत्रालय में एक बैठक आयोजित की गई है, लेकिन इस बैठक का कोई मतलब नहीं है।

शेट्टी ने कहा, हम केवल प्रति टन 400 रुपये की मांग कर रहे हैं, लेकिन चीनी मिलर्स भुगतान करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि, चीनी मिलर्स के सामने देवेन्द्र फडणवीस भी कुछ नही बोल सकते। राजू शेट्टी ने कहा कि, हम सोचते थे कि मुख्यमंत्री लोगों हितैषी हैं,  हालांकि, वे चीनी मिलर्स के हितों को ज्यादा तवज्जो दे रहे है। उन्होंने  एकमुश्त एफआरपी देने को लेकर भी कोई ठोस फैसला नहीं लिया है। हालांकि, चीनी मिलर्स के दबाव के कारण वह निर्णय नहीं हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here