चीनी मिल द्वारा किसानों को गन्ना बीज का वितरण शुरू

बागपत, उत्तर प्रदेश: किसानों के गन्ना उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए बागपत मिल ने बीज वितरण करने की पहल शुरू कर दी है। शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिए मिल के आधार पौधशाला से किसानों को बीज वितरित किया जा रहा है। आधार पौधशाला से दो सौ सत्ताईस क्विंटल गन्ना बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 14201, 15023 व 13235 गन्ना किस्म शामिल है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, मुख्य गन्ना अधिकारी राजदीप बालियान ने कहा कि, अभिजनक बीज एक वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर से प्राप्त हुई थी। क्षेत्र के प्रगतिशील गन्ना किसानों बीज का वितरण किया जा रहा है। छ: किसानों को लगभग सौ कुंतल गन्ने के बीज का वितरण किया गया है।उन्होंने अपील की कि, इच्छुक किसान अपने सर्किल के गन्ना पर्यवेक्षक व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से संपर्क कर बीज प्राप्त सकते है। गन्ना किसानों को आधार पौधशाला से 600 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का प्रमाणित बीज दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here