सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: जिले में जर्जर चीनी मिल को जीर्णोद्धार करने की उत्तर प्रदेश के मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आईं सांसद मेनका गांधी ने शनिवार को मुखयमंत्री के सामने चीनी मिल के जीर्णोद्धार समेत अन्य मांगों को रखा। मांगों के समर्थन में तर्क रखते हुए उसे पूरा करने की मांग की। मुलाकात के दौरान मुखयमंत्री ने सांसद को आश्वासन दिया है।
उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र शुरू हो रहा है और साथ ही गन्ना विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है की राज्य के किसान को और भी ज्यादा प्रगतिशील बनाया जाए। इसके लिए गन्ना विभाग समय समय पर पहल करता रहता है।
आपको बता दे, हालही में गन्ना किसान संस्थान के मुरादाबाद प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण हेतु रु.7.50 करोड़ का बजट जारी किया गया है। संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम, अन्तः प्रदेशीय अध्ययन आदि कार्यों में तेजी आएगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को प्रशिक्षित कर बनाया जायगा और भी अधिक स्मार्ट।
उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र की तैयारियां अंतिम चरण में है और आने वाले कुछ दिनों में कई चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। गन्ना विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों में मरम्मत का लगभग 74% कार्य पूर्ण हो चूका है।