यमुनानगर : हरियाणा के किसान गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर काफी आक्रामक हो गये है। फसल की बढती लागत चलते किसान गन्ने का मूल्य बढ़ाने की माग कर रहे है। इस मामलें में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर गन्ना मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल देने की मांग की। किसानों धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने एडीसी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान संजू ने कहा कि, किसानों को मिलों में गन्ने का उचित भाव नहीं मिल रहा है। महंगाई को देखते हुए गन्ने का भाव 450 रूपये प्रति क्विंटल होना चाहिए। किसान नेताओं ने बताया कि शुगर मिलों में किसानों के गन्ने की पिछले साल की पेमेंट भी बकाया पड़ी है। किसानों को उसका भुगतान तुरंत कराया जाए। गन्ना कानून के अनुसार उस बकाया पेमेंट का ब्याज भी किसानों को दिया जाए। किसानों का गन्ने का भुगतान सरकार और चीनी मिलों की ओर से 14 दिन में ही किया जाए।