कोल्हापुर: जिले के शिरोळ तालुका में स्थित चिपरी गाँव में घोडावत जागरी द्वारा नये सीजन के लिए पहली क़िस्त की घोषणा किए बिना गन्ने की कटाई शुरू कर दी थी। स्वाभिमानी शेतकरी संघठन के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात गन्ने से लदे ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। आंदोलनकारियों ने इस अवसर पर, जब तक गन्ने की किस्त नहीं मिलेगी तब तक सीजन शुरू नहीं करने देने की चेतावनी दी। स्वाभिमानी शेतकरी संगठन की ओर से पिछले सीजन में मिलों को भेजे गए गन्ने के लिए 400 रुपये की अतिरिक्त दूसरी किस्त की मांग को लेकर आंदोलन जारी है।
संगठन के प्रमुख, पूर्व सांसद राजू शेट्टी पिछले 7 दिनों से इस मांग को लेकर ‘जनआक्रोश’ पैदल यात्रा के रहे है। स्वाभिमानी शेतकरी संगठन ने चेतावनी दी थी कि, 400 रुपये की क़िस्त का भुगतान किये बिना चीनी मिलें शुरू न की जाएं। मिल मालिकों द्वारा अभी तक मांग नहीं माने जाने से आंदोलन तेज होने की आशंका है।