उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों में गन्ना पेराई आने वाले कुछ दिनों में रफ्तार पकड़ेगी। सहारनपुर में पेराई सत्र की शुरुआत आज से शुरू होने जा रही है।
दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शाकुम्बरी शुगर एंड एलाइड इंडस्ट्रीज टोडरपुर 26 अक्टूबर से अपना सत्र शुरु करने जा रही है। जिले में एक मिल को छोड़कर सभी चीनी मिलों के द्वारा ही सत्र शुरु करने की संभावित तिथि घोषित की गई है।
चीनी मिलों द्वारा सत्र शुरू करने की दी गई संभावित थी
सरसासा — — 01 नवंबर
नानौता — — 01 नवंबर
बजाज — — 31 अक्टूबर
देवबंद — — 01 नवंबर
टोडरपुर — -26 अक्टूबर
गागलहेडी — 06 नवंबर
शेरमऊ — — 06 नवंबर
चीनी मिलों का पेराई सत्र 2023-24 को लेकर सभी चीनी मिलों ने अपनी तैयारी कर ली है। संभावना जताई जा रही है कि इस सत्र में जनपद की सभी आठ चीनी मिलें अपनी क्षमता से गन्ने की पेराई करेंगी।