किसानों का बकाया नहीं दिया तो जब्त होगी मिलों की चीनी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बागपत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जिन मिलों ने बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है, उनकी चीनी जब्त करके सरकार किसानों को गन्ना भुगतान कराएगी। उन्होंने कहा, गन्ना किसानों की हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है।

मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, किसानों की संपत्ति को जबरन कब्जाने और व्यापारियों का उत्पीड़न करने वालों को इसकी कीमत ब्याज समेत चुकानी पड़ेगी। योगी ने कहा कि, विकास में यूपी सबसे आगे निकल रहा है। यहां जाति व धर्म को विकास का आधार नहीं बनाया जाता है, बल्कि सभी को एक समान मानकर विकास कराया जाता है। जनता वैदिक डिग्री कॉलेज को विवि बनाने और बागपत शुगर मिल का विस्तारीकरण कराकर पेराई क्षमता दोगुनी करने की बात भी कही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here