यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
शुक्रवार, १० मई, २०१९
डोमेस्टिक मार्केट: देश भर के बाजार में मांग में कुछ कमी देखी गई. महाराष्ट्र में मिलो ने चीनी के भाव 3100 से 3130 रुपये पर ओपन रखे, और वही दूसरी ओर रीसेल का व्यापार 3050 से 3080 रुपये रहा. उत्तर प्रदेश में भाव 3200 से 3250 रुपये रहे, रीसेल का व्यापार 3190 से 3230 रुपये में हुआ. गुजरात में S/30 चीनी का व्यापार 3140 से 3150 रुपये रहा. तमिलनाडु में व्यापार 3310 से 3360 रुपये GST के अलावा रहे.
इंटरनेशनल मार्केट: महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक जैसे राज्यों में निर्यात के लिए MIEQ कोटा के अभाव के कारण, निर्यात में मांग चरम पर है. बाजार सूत्रों की माने तो, अधिकांश मिलर्स पहले ही अपना MIEQ कोटा बेच चुके हैं. व्यापार के अनुसार, कुछ मिलों द्वारा शॉर्ट कवरिंग के कारण एक्स मिल की कीमतों में तेजी आई.
लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार 325.10 डॉलर में हुआ जबकि यु.एस चीनी के भाव 11.85 सेंट्स रहे.
कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन 320 से 322 डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव 335 से 337 डॉलर रहे.
एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग 20000 से 20200 रुपये प्रति मेट्रिक टन, और व्हाइट शुगर 21300 से 21500 रुपये प्रति मेट्रिक टन रही.
करेंसी और कमोडिटी: रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70.06 पर कारोबार किया और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार 3.946, रहा. क्रूड फ्यूचर्स 4340 रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI 62.01 डॉलर रहा.
इक्विटी: धातु और आईटी समूह की कंपनियों के धराशायी होने से आज बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 95.92 अंक टूटकर 37,462.99 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.90 अंक उतरकर 11,278.90 अंक पर बंद हुआ.
it is posibal but millar sale is under cutting 3050 to3075 for s-30@ss-30 grad .there is non control polisij some sugar mills .they had no any banks pleasg lone and there cane payment paying sorses is sugar sale and mollases sales only.they are not galty govt polici is rong.forsugar industry.