रूडकी, उत्तराखंड: लिब्बहरेड़ी चीनी मिल ने दिवाली के पहले भुगतान कर गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। किसान इसे मिल द्वारा दिवाली का तोहफा मान रहे है। लिब्बहरेड़ी मिल ने दिवाली से पहले ही छह नवंबर तक का भुगतान कर दिया है।
चीनी मिल में चार नवंबर से गन्ना पेराई की शुरुआत हुई थी। इसमे छह नवंबर तक लगभग एक लाख बीस हजार क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है। पेराई सत्र शुरू करने के बाद मिल ने अब भुगतान करने में भी जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। दिवाली से पहले भुगतान पाकर किसानों को काफी राहत मिलेगी।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, लिब्बरहेड़ी मिल के कैन जीएम अनिल सिंह ने कहा कि पेराई सत्र 2023-24 का 4 करोड़ 20 लाख रुपये भुगतान संबंधित समितियों को भेज दिया गया है।