दि किसान सहकारी चीनी मिल घोसी में कृषक गोष्ठी का आयोजन

मऊ : वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. ओपी गुप्ता ने कहा की, किसानों को अपनी आय को बढ़ाने के लिए गन्ने की सह फसली खेती करनी चाहिए। दि किसान सहकारी चीनी मिल घोसी में चीनी मिल परिसर में कृषक गोष्ठी एवं चौपाल का आयोजन किया गया था। इसमें डा. ओपी गुप्ता और अन्य वैज्ञानिकों ने गन्ने की उपज बढ़ाने के उपाय बताए। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.विनय मिश्रा ने लाल सड़न के दुष्प्रभाव से किसानों अवगत कराया, और उससे बचने के उपाय भी साझा किये।

चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी डा. विनय प्रताप सिंह ने गन्ना शोध केंद्र से विकसित 00118, 13235, 15023, 14201 इन नई प्रजातियां के बारे में जानकारी दी। डा. सिंह ने कहा, चीनी मिल द्वारा किसानों के लिए फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की गई है, जिससे किसान कम दर पर मल्चर एवं रिवर्सिबल मोल्ड बोर्ड पलाऊ प्राप्त कर सकते है। साथ ही प्लांट हेल्थ क्लीनिक की स्थापना की गयी है, जिसमें वे अपने गन्ने में लगने वाले रोग व्याधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।चीनी मिल द्वारा गन्ना बोने वाले किसानों के खेत की मिट्टी की जांच निशुल्क की जाएगी।

चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक शैलेन्द्र अस्थाना ने कहा की, चीनी मिल द्वारा इस वर्ष दो मोड में पर्चियों का निर्गमन किया जाएगा।गोष्ठी में प्रगतिशील कृषक अतुल सिंह, रोहित यादव ने भी मार्गदर्शन किया। गोष्ठी में राणा मल्ल, अश्वनी, अंगद, अभय, सुदर्शन, विजेन्द्र, राम नरेश चैधरी, विजय सरोज, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक लाल चंद, सचिव घोसी हरविन्द राम आदि ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन मनोज राय ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here