उत्तर प्रदेश का गन्ना बिचौलिए बिहार भेज रहे हैं; इसे रोकने के लिए की जायेगी कार्रवाई

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश का गन्ना बिहार में बेचे जाने की खबर सामने आयी है, जिसके बाद इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारीयों को इसपर कार्रवाई करने को कहा गया है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कुछ बिचौलिए औने पौने दामों पर किसानों से गन्ने की खरीद करके धड़ल्ले से बिहार में बिक्री कर रहे है।कुशीनगर जनपद में बिचौलिए गन्ना बिहार भेज रहे हैं। रामकोला की त्रिवेणी चीनी मिल के जीएम ने खुद डीएम से मिलकर यह शिकायत की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया है कि यूपी का गन्ना बिचौलिए खरीदकर बिहार की चीनी मिलों को बेच रहे हैं, जिससे इस रामकोला चीनी मिल का नुकसान हो रहा है। इस पर डीएम ने पत्र के माध्यम से एसपी सहित एसडीएम और थानाध्यक्ष को इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।

रामकोला त्रिवेणी चीनी मिल के जीएम यशराज सिंह ने कहा कि, चीनी मिल में क्षेत्र का गन्ना बिचौलियों के माध्यम से अवैध रूप से खरीदा जा रहा है। यह गन्ना छितौनी, खड्डा, पडरौना और रामकोला की पंजाब केन यूनियन के अंतर्गत का है। उसे खरीद के बिचौलिए बिहार की चीनी मिल को बेच रहे है। कम कीमत पर गन्ना खरीद के बिचौलिए किसानों का भी शोषण कर रहे है। यशराज सिंह ने कहा कि, इससे राज्य सरकार के राजस्व की भी हानि हो रही है। साथ ही चीनी मिल को गन्ना की उपलब्धता में कमी आएगी, जिससे मिल को सुचारू रूप से चलने में भी बाधा उत्पन्न होगी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने एसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here