नानौता, उत्तर प्रदेश: कुछ किसानों द्वारा पेराई के लिए जड़ पत्ती व अगोला सहित गन्ना भेजने से मिल को पेराई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक गुलशन कुमार ने किसानों से अपील कि है की, वह मिल को साफ सुथरा, जड़ पत्ती व अगोला रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। खराब गन्ने के चलते मिल के पेराई पर असर पड़ता है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबीक, मिल प्रबंधन द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि, यदि किसी किसान के द्वारा खराब गन्ना मिल में लाया जाता है तो ऐसा गन्ना तुरंत वापस कर दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित किसान स्वयं जिम्मेदार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, सप्लाई पर्ची प्राप्त होने के उपरांत ही गन्ने की छुलाई करते हुए मिल को ताजा व साफ सुथरा गन्ना आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।