बिहार: मुजफ्फरपुर में नया एथेनॉल प्लांट स्थापित होगा

मुजफ्फरपुर : जनपद के निवासियों के लिए प्रदेश की राजधानी पटना से अच्छी खबर आई है, बिहार बिजनेस कनेक्ट के माध्यम से जिले में एक और एथेनॉल प्लांट बनने जा रहा है। इस नये 2जी एथेनॉल प्लांट के बाद अब मुजफ्फरपुर उत्पादन का हब बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम के ग्लोबल मीट के दौरान बुधवार को एथेनॉल प्लांट के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूरी की गई। इससे मक्का किसानों को भी फायदा होगा। एमओयू के दौरान उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक भी उपस्थित थे। आपको बता दे की, जिले में पहले से प्लांट है। मोतीपुर इलाके में एथेनॉल प्लांट चालू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here