बहराइच: जनपद में गन्ना किसानों के लंबित गन्ना बकाया भुगतान को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। वर्तमान गन्ना पेराई सीजन और पिछले साल का बकाया भुगतान की समीक्षा करने के लिए डीएम मोनिका रानी ने बैठक की। उन्होंने चीनी मिलों को जल्द से जल्द गन्ना भुगतान करने के निर्देश दिए। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि अगस्त से अब तक चीनी मिल चिलवरिया की ओर से 15 करोड़ का भुगतान किया गया है। डीएम मोनिका रानी ने मिल प्रबंधन को तत्काल लंबित भुगतान के निर्देश दिए हैं।
‘लाइव हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, बैठक में मिलवार गन्ना मूल्य व अंशदान भुगतान की समीक्षा गई। और साथ ही चीनी मिलों को वर्तमान सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान करने को भी कहा गया। डीएम मोनिका रानी ने बैठक में मौजूद चीनी मिलों के अध्यासियों एवं प्रधान प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि गन्ना कृषकों के हित को सर्वोपरि रखते हुए मिल का संचालन करें, समय से गन्ना मूल्य व अंशदान का भुगतान करें।