रुद्रपुर, उत्तराखंड: तकनीकी खराबी के चलते किच्छा चीनी मिल में बार-बार ब्रेकडाउन हो रहा है। 8 दिसबंर को पेराई सत्र शुरू होने के बाद चीनी मिल में अभी तक 84 घंटे का ब्रेकडाउन हो चुका है। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग सचिव विजय कुमार यादव ने शनिवार को चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान किसानों की समस्याओं को भी सुना।
‘लाइव हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, मिल के बॉयलर और मिल इंजन में बार बार तकनीकी खराबी आ रही है। गन्ना सचिव विजय कुमार यादव ने चीनी मिल में बार-बार हो रहे ब्रेकडाउन को लेकर नाराजगी जताई। यादव ने मिल के अधिकारियों को पेराई सत्र के सफल संचालन के सख्ती से निर्देश दिए। इस दौरान किसानों ने गन्ना सचिव से गन्ने की नियमित आपूर्ति, मिल का नियमित रूप से संचालन और समय से गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में चर्चा की। इस दौरान चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, चीफ केमिस्ट एसके मिश्रा, प्रभारी चीफ इंजीनियर डीसी पांडेय, प्रभारी गन्ना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह आदि रहे।