उत्तर प्रदेश: नए साल में गन्ना किसानों को सुलतानपुर की चीनी मिल के विस्तारीकरण की उम्मीद

नए साल के आगाज के साथ ही सुलतानपुर जनपद के गन्ना किसानों को अब जिले की एकलौती चीनी मिल के विस्तारीकरण का इंतजार है। जनपद के सैदपुर में स्थित 39 साल पुरानी किसान सहकारी चीनी मिल के विस्तार के लिए कई बार शासन स्तर पर मामला उठा, लेकिन अब तक विस्तारीकरण नहीं हो सका।

विस्तारीकरण होने से सबसे ज्यादा फायदा यहाँ के गन्ना किसानों को होगा। चीनी मिल जर्जर होने के चलते किसानों का गन्ना खेती से मोह भंग होता जा रहा है। अगर विस्तारीकरण हुआ तो वापस से किसानों का गन्ने की खेती की तरफ रुझान बढ़ेगा।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से मिल विस्तारीकरण को लेकर वर्ष 2021 में चीनी मिल प्रशासन ने छह सौ करोड़ की कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी थी। कार्य योजना भेज के दो साल बीत जाने के बाद विस्तारीकरण को लेकर गन्ना किसानों के मन में संशय बना हुआ है। ऐसे में अब किसानों को नए वर्ष में चीनी मिल विस्तारीकरण का इंतजार रहेगा। इस संबंध में सीसीओ राधेश्याम पासवान ने बताया प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। अभी तक शासन की ओर से कोई आदेश नही आया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here