मेरठ: उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर भाकियू आक्रामक हुई है। शुक्रवार को भाकियू ने गन्ना मूल्य वृद्धि, गन्ना भुगतान आदि समस्याओं को लेकर मेरठ में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी की अगुवाई में किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा।किसानों और भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिलाधिकारी को बुलाने की मांग की, जिसके बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उनके बीच पहुंच कर किसानों से वार्ता की।अनुराग चौधरी ने कहा कि, गन्ना किसानों की योगी सरकार अनदेखी कर रही है, और अगर जल्द समस्याओं का समाधान नही किया तो बड़े आंदोलन किया जाएगा।
भाकियू नेताओं ने दावा किया कि, पिछले दस सालों में चीनी सबसे महंगी हुई है। चीनी मिल मालिक शीरे को 1300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेच रहें है, खोई भी 300 रुपये के हिसाब से बिक रही है। ऐसे में केवल किसान को ही नुकसान हो रहा है। भाकियू नेताओं के अनुसार पंजाब और हरियाणा में सरकार ने गन्ना मूल्य घोषित कर दिया है। जबकि, यूपी के गन्ना किसानों को अब भी इस वर्ष के गन्ना मूल्य निर्धारण का इंतजार है।