मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश: चीनी मिल रानी नांगल से जुड़े गन्ना केंद्र मुंशीगंज पर किसान नरेश सिंह तथा रवि चौहान धर्मकांटे से गन्ना तुलवाकर मुंशीगंज केंद्र पर ले गए। मुंशीगंज केंद्र पर जब किसान ने गन्ना तुलवाया तो 3 प्रतिशत प्रति क्विंटल की घटतौली आई। घटतौली मिलने पर किसानों ने डीएम द्वारा बनाई गई समिति से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसान नरेश सिंह ने अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। बाद में मामले की शिकायत डीएम द्वारा बनाई गई समिति जिसमें एसडीएम अजय कुमार मिश्रा, गन्ना विकास निरीक्षक ठाकुरद्वारा हसमुल हसन, गन्ना विकास सहकारी समिति सचिन सुरेश चंद्र से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। दो घंटे तक कोई अधिकारी जब मौके पर नहीं पहुंचा तो किसानों ने आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान किसान आदेश कुमार, विपिन कुमार, उदयवीर सिंह, सरजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, सोनूकुमार, संत पाल सिंह, विजयपाल, सुरेंद्र सिंह, रमेश सिंह आदि रहे।