शाहजहांपुर में गन्ना भुगतान में पुवायां सहकारी मिल सबसे आगे

शाहजहांपुर: जिले में पुवायां की किसान सहकारी चीनी मिल भुगतान मामले में जिले में अन्य मिलों से आगे है। मिल प्रबंधन ने 7 जनवरी तक लिए गए गन्ने का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया है। मिल द्वारा समय पर भुगतान होने से किसानों में ख़ुशी का माहोल है।

आपको बता दे की, मिल द्वारा 15 जनवरी तक कुल 61.58 लाख रुपये का गन्ना खरीदा है, और 7 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का 52.38 लाख रुपये का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया है। 15 जनवरी तक पेराई किए गए गन्ने का अब 9.20 लाख रुपये का भुगतान शेष है। निगोही की डालमियां और रोजा मिल पांच जनवरी तक लिए गए गन्ने का भुगतान कर संयुक्त रूप से जनपद में दूसरे स्थान पर हैं। तिलहर की सहकारी चीनी मिल 24 दिसंबर तक का भुगतान करके तीसरे और बजाज चीनी मिल मकसूदापुर 12 नवंबर तक का भुगतान करके चौथे स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here