ढाढ़ा चीनी मिल का केन कटर मशीन मंगाने का फैसला

कुशीनगर: गन्ना कटाई में श्रमिकों की कमी से निपटने के लिए ढाढ़ा चीनी मिल प्रबंधन ने केन कटर मशीन मंगाने का फैसला किया है। गन्ना की खेती में लागत लगातार बढ़ रही है। गन्ना की खेती में सबसे अधिक खर्च मजदूरी पर हो रहा है।मजदूरी की लागत कम करने के लिए गन्ना की खेती को कृषि यंत्रों से करने के लिए पूर्वांचल की एकमात्र ढाढ़ा चीनी मिल इसी माह में गन्ना काटने की मशीन मंगा रही है।

उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच के सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा की, इससे गन्ना कटाई आसान हो जाएगी।ढाढ़ा चीनी मिल के यूनिट हेड करन सिंह ने बताया कि, मशीन का प्रदर्शन सफल रहा तो किसानों के मिल की ओर से अनुदान और बैंकों के सहयोग से गन्ना काटने की मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। ऑटोमेटिक केन प्लांटर से गन्ने की बुआई कराई गई थी। इसका सफल प्रदर्शन रहा है। इस पर किसानों को अनुदान देंगे।उन्होंने दावा किया की, इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। ढाढ़ा चीनी मिल परिक्षेत्र में गन्ना प्रशिक्षण संस्थान की ओर से बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए विशेष प्रशिक्षण अभियान चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here