सोनीपत : बारिश के चलते चीनी मिल को गन्ना पेराई बन करनी पड़ी है।बारिश के चलते गन्ने की छिलाई नहीं हो सकी, और गन्ना न पहुंचने पर मिल को नो-केन करना पड़ा।इससे मिल को काफी नुकसान हुआ।पेराई बीच में ही रोक देने के बाद मिल प्रबंधन ने मिल का रखरखाव शुरू कर दिया। शनिवार दोपहर 12 बजे तक मिल में सफाई के लिए ब्रेक लिया गया है ताकि आगामी दिनों में पेराई सत्र को सुचारू रूप से चलाया जा सके।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, दि सोनीपत सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र के दौरान अब तक 13 लाख 28 हजार 600 क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है। चीनी मिल ने किसानों के साथ करीब साढ़े 33 लाख क्विंटल गन्ने का करार किया है। हाल में यार्ड में करीब 450 क्विंटल गन्ना व खेतों में करीब 17 हजार 820 क्विंटल गन्ना मिल की तरफ से होना बताया जा रहा है। दो दिन से हो रही बारिश के चलते मिल प्रबंधन को पेराई सत्र को रोकना पड़ा। चीनी मिल के प्रबंध निदेशक डॉ. संजय सिंह ने कहा की, मौसम की खराबी के चलते चीनी मिल के यार्ड में किसान गन्ना लेकर नहीं पहुंचे। मिल नो केन होने के बाद मिल में सफाई कार्य शुरू करा दिया है। शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद मिल को चालू कर दिया जाएगा।