रुद्रपुर : किच्छा चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों में काफी ख़ुशी है, क्योंकि मिल प्रबंधन ने 20 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने के बकाया 45.94 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया। मिल के अधिशासी निदेशक ने समितियों के खातों में भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिया है।
किच्छा चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कहा कि, किच्छा चीनी मिल की ओर से 20 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का नई निर्धारित दरों के हिसाब से समितियों के बैंक खातों में 45.94 करोड़ रुपये भेज दिए है।चीनी मिल में अब तक कुल 16.57 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई। जिसमें चीनी की रिकवरी दर 10.44 रही।कुल 1,69,400 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है।उन्होंने किसानों को ताजा व साफ सुथरे गन्ने की आपूर्ति करने की अपील की है।