महाराष्ट्र: चीनी मिलों के पास गन्ना किसानों का 1500 करोड़ FRP बकाया

पुणे : 31 जनवरी 2024 के अंत तक राज्य की चीनी मिलों ने किसानों के बैंक खातों में उचित और किफायती दर (FRP) का 91.45 प्रतिशत यानी 16,126 करोड़ रुपये जमा कर दिए है। चीनी आयुक्तालय की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि, मिलों द्वारा 1 हजार 507 करोड़ रुपये की एफआरपी राशि अभी भी बकाया है। राज्य की 112 चीनी मिलों ने एफआरपी की पूरी राशि का भुगतान नहीं किया है।

इस दौरान एफआरपी की कुल राशि 17 हजार 633 करोड़ रुपये है। आपको बता दे की, 31 जनवरी के अंत तक राज्य में 57 मिलियन टन गन्ने की पेराई पूरी हो चुकी है।इस बीच, 94 चीनी मिलों ने किसानों को कटाई और परिवहन की लागत के साथ बकाया एफआरपी का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है। 49 मिलों ने 80 से 99 फीसदी एफआरपी राशि का भुगतान कर दिया है, जबकि 33 चीनी मिलों ने 60 से 79 प्रतिशत और लगभग 30 मिलों ने 0 से 59 प्रतिशत तक गन्ना मूल्य भुगतान किया है। पुणे जिले में अभी भी 75 लाख टन गन्ना बचा हुआ है।वर्तमान में 9.83 प्रतिशत औसत रिकवरी के अनुसार 74 लाख 73 हजार 265 क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here