खतौली, उत्तर प्रदेश: चीनी मिल खतौली क्षेत्र के गावों में उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर ओपी सिंह ने दौरा किया, और किसानों से उनकी समस्या जानने की कोशिश की। उन्होंने ग्राम खेड़ी तगान में कोव 15023 प्रजाति के बारे में किसानों से बातचीत की। उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए उत्तम कृषि क्रियाओं एवं अन्य उपायों के बारे में जानकारी दी।
‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसान विपिन त्यागी ने कहा कि 15023 गन्ने का वजन को 0238 से अधिक है। कोव 15023 के एक गन्ने में 27 पौरी हैं तथा इसका वजन 2.400 किग्रा है, जो सभी कृषकों की उपस्थित में तौला गया। जबकि कोव 0238 का उसी के बराबर लंबाई के गन्ने का वजन 2.100 किग्रा पाया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रजाति भी 0238 जैसी ही है, पहले उसमें भी बहुत नुकसान होता था, परंतु अधिकांश लोगों के बुवाई करने पर कोई नुकसान नहीं है।
उप गन्ना आयुक्त ने कृषकों को 15023, 0118 की बुवाई करने की सलाह दी। ट्रेंच विधि से गन्ना लगाकर अधिक उपज प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। बीज का उपचार थाओ फिनाएट मिथाइल एवं मृदा उपचार ट्राइकोडर्मा से करके गन्ने की बुवाई करने का सुझाव दिया।