बिजनौर: जिले में पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन पहले बंद होगी चीनी मिलें

बिजनौर: जिले में गन्ने का उत्पादन कम है, और इसका असर चीनी मिलों पर होता दिख रहा है। खबरों के मुताबिक, इस बार चीनी मिल पिछले सीजन के मुकाबले पहले बंद हो जाएगी। जहा पिछले साल जून के दूसरे हफ्ते तक चली मिल चली थी, इस सीजन में उससे पहले बंद करने की तैयारी है।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिले की चीनी मिलों ने किसानों को अब तक 1974 करोड़ का भुगतान किया है, जबकि पिछले साल 12 फरवरी तक 1490 करोड़ का ही भुगतान किया था।

बिजनौर चीनी मिल में इस बार गन्ना का उत्पादन कम होने के कारण चीनी मिल करीब एक माह पहले बंद हो जाएगी। बुंदकी चीनी मिल अप्रैल के पहले सप्ताह में बंद हो जाएगी, जबकि गत वर्ष चीनी मिल 12 जून के करीब बंद हुई थी।

बरकातपुर चीनी मिल पिछले साल 11 जून को बंद हुई थी, लेकिन इस बार 15 अप्रैल के करीब बंद होने की उम्मीद है। जबकि, नजीबाबाद चीनी मिल गत वर्ष 23 मई तक चली थी, लेकिन इस बार 10 अप्रैल तक बंद होने की उम्मीद है। चांदपुर चीनी मिल पिछले साल 16 मई तक चली थी, लेकिन इस बार करीब 40 दिन पहले चीनी मिल बंद होने की उम्मीद है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, प्रभुनरायन सिंह, डीसीओ बिजनौर, ने कहा की जिले की चीनी मिल पिछले साल की अपेक्षा इस बार तेजी से गन्ना पेराई और बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कर रही है। उत्पादन कम होने के कारण चीनी मिल पिछले साल की अपेक्षा इस बार काफी पहले बंद होनेकी उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here