फरीदपुर: फरीदपुर चीनी मिल को निजी कंपनी एस आलम ग्रुप अपने कब्जे में लेने की तैयारी में है। मधुखली स्थित फरीदपुर चीनी मिल को निजी क्षेत्र में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया के विरोध में चीनी मिल श्रमिक संघ द्वारा मिल के मुख्य द्वार पर मानव श्रृंखला एवं विरोध मार्च निकाला गया। मौके पर मजदूर संघ के अध्यक्ष शाहीन मिया की अध्यक्षता में मजदूर संघ के महासचिव मजहरुल इस्लाम, कृषि विभाग के केंद्र निदेशक निर्मल कुमार सरकार, परिवहन विभाग के कमालुद्दीन, वित्त सचिव मोनिरुज्जमां, सामान्य प्रशासन एवं लेखा विभाग के सदस्य मतियार रहमान मिया ने संबोधित किया।
मानव शृंखला के बाद एक विरोध मार्च चीनी मिल क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए मुख्य द्वार पर समाप्त हुआ। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान द्वारा निर्मित ग्रेटर फरीदपुर के एकमात्र भारी उद्योग को निजी क्षेत्र में देने के बजाय सरकारी संरक्षण में रखकर इसे लाभकारी बनाया जाना चाहिए।उन्होंने चीनी उद्योग को कायम रखने की मांग की।प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।