नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग- 135ए के जौनपुर-अकबरपुर खंड पर जौनपुर बाईपास (पैकेज-1) के निर्माण के लिए 1894.76 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में बताया कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग- 135ए के जौनपुर-अकबरपुर खंड पर 29 किलोमीटर लंबाई वाले 4-लेन जौनपुर बाईपास (पैकेज-1) के निर्माण के लिए 1894.76 करोड़ रुपये की लागत के साथ मंजूरी दी गई है।

श्री गडकरी ने कहा कि मौजूदा प्रस्ताव से जौनपुर शहर के सघन निर्मित हिस्से में यातायात सुगम हो जाएगा। वहीं, ग्रीनफील्ड बाईपास के विकास से परियोजना राजमार्ग से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग- 128ए, राष्ट्रीय राजमार्ग- 731 और राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को भी कनेक्टिविटी मिलेगी। इस परियोजना का उद्देश्य सुचारू व सुरक्षित यातायात प्रवाह सुनिश्चित करना और यात्रा के समय को कम करना है। इस राजमार्ग के तहत गंगा नदी पर एक बड़ा पुल भी शामिल है, जो क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार करेगा।

(Source: PIB)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here