बिजनौर: वेब ग्रुप की चांदपुर चीनी मिल में बुधवार रात को गन्ना लेकर आए किसान की चेन कैरियर में गिरकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद मिल परिसर में हड़कंप मच गया। किसान चेन के पास खड़ा था, और उसी समय अन्य एक किसान ने चेन पर गन्ने के ट्राली पलट दी। इसके बाद गन्ने के साथ किसान चेन में गिर गया। सात घंटे बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि वह चेन में गिर गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना का पता लगते ही सैकड़ों किसानों ने चीनी मिल पहुंचकर जोरदार हंगामा किया। मिल परिसर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। अधिकारी व कर्मचारी मिल बंद कर कार्यालय पर ताले लगाकर भाग गए। एएसपी देहात फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। किसानों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर गांवड़ी निवासी 45 वर्षीय तुकमान बुधवार रात ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना लेकर चीनी मिल गए थे। रात करीब एक बजे गन्ना तुलवाने के बाद उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली गन्ना उतारने के लिए चेन कैरियर के पास खड़ी कर दी थी। ट्राली से गन्ना उतारने के लिए वह ट्रैक्टर से नीचे उतरकर चेन के पास जगह देखने गए थे। तभी वहां आए दूसरे ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्रॉली में भरा गन्ना उसके ऊपर आ गिरा।