चीनी मिल कर्मचारियों की महंगाई भत्ता बढाने की मांग

बिजनौर : किसान सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद में सहकारी चीनी मिल एवं आसवानी कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक चार सूत्रीय ज्ञापन प्रधान प्रबंध के सुखवीर सिंह को सौंपा। इसमें महंगाई भत्ता बढ़ाने सहित अन्य मांगे की गई।

चार सूत्रीय ज्ञापन में कहा कि, चीनी मिल में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि सरकार द्वारा 48 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान करने का शासनादेश जारी किया गया है।उन्होंने कहा, महंगाई भत्ते के बकाया आठ प्रतिशत के शासन आदेश चीनी मिल में अभी तक शासन द्वारा नहीं भेजे गए हैं।

कर्मचारियों की पदोन्नति उनकी सेवा शर्तों के अनुसार किये जाने के आदेश का भी पालन नहीं हुआ। न ही अभी तक संघ एवं शासन द्वारा संबंध वेतनमान लागू किया गया। मिल संगठन ने चेतावनी दी कि यदि एक महीने में निराकरण नहीं होता तो मिल के कर्मचारी, अधिकारी एवं उनके परिवार के समस्त सदस्य आगामी लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here