बस्ती, उत्तर प्रदेश: बभनान चीनी मिल के श्रम अधिकारी केपी सिंह ने कहा की, मिल का 1.35 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य है।मिल 19 नवंबर से अब तक करीब एक करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई कर चुकी है। नौ मार्च तक खरीदे गए गन्ने का बकाया मूल्य का भुगतान भी किया गया है।
केपी सिंह ने की, मिल द्वारा अब तक शत प्रतिशत 363 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। मिल क्षेत्र में अब भी करीब 35 लाख क्विंटल गन्ना खेतों में है। ऐसे में पेराई सत्र लंबा होगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि, खेत में नमी बनाए रखें ताकि गन्ना का वजन और मिठास बनी रहे।