सहकारी चीनी मिलों को 350 करोड़ रुपये की राशि जारी करने पर सरकार की हुई सराहना

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

चंडीगढ़, 1 जून (UNI) हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंघ के चेयरमैन टेकराम कंडेला ने प्रदेश के गन्ना किसानों के बकाये के रूप में सहकारी चीनी मिलों के माध्यम से 350 करोड़ रुपये की राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है।

आज यहां जारी एक ब्यान में श्री कंडेला ने कहा की मुख्यमंत्री के निर्देशों पर गन्ना किसानों को राहत पहुंचाने के लिए वित्त विभाग की ओर से 350 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इस राशि का उपयोग सहकारी चीनी मिलों द्वारा पिराई सत्र 2018-19 के गन्ना किसानों को बकाया भुगतान करने के लिए किया जाएगा।

उन्होंने कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ और सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर का भी आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में किसानों की भलाई और उत्थान के लिए हरसम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों को गन्ने का सर्वाधिक मूल्य सुनिश्चित करने के अलावा किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य प्रदान किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here