महाराष्ट्र: गन्ना काटने वाले चार मजदूरों की मौत; दुर्घटना में दस अन्य घायल

सांगली : गन्ना कटाई का मौसम खत्म होने के बाद गांव लौट रहे गन्ना काटने वाले मजदूरों के ट्रैक्टर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं और एक लड़की समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रत्नागिरी-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह हुए हादसे में 10 लोग घायल हो गए और दो की हालत गंभीर है। यह दुर्घटना तब हुई जब कवठेमहंकाल तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मालवाहक ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक, गन्ना काटने वाले मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कोल्हापुर जिले के शिरोळ में गुरुदत्त सहकारी चीनी फैक्ट्री में गन्ना काटने का काम करके लौट रहे थे। मरम्मत कार्य के चलते नागज फाटा पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी हुई थी। अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए, जिन्हें मिराज और कवठेमहंकाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतकों की पहचान शालन दत्तात्रय खांडेकर (30), जगमा तमना हेगड़े (35), दादा अप्पा ऐवले (17) और नीलाबाई परशुराम ऐवले (3) के रूप में की गई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here