गन्ना विभाग ने किसानों को सावधान रहने को कहा है क्यूंकि चोटी बेधक की शुरूआत हो चुकी है।
गन्ना विभाग के मुताबिक, फरवरी – मार्च में पहली पीढ़ी सक्रिय होती है और अप्रैल-मई में दूसरी पीढ़ी का प्रकोप होता है। पहली एवं दूसरी पीढ़ी में भौतिक नियंत्रण की विधियां अपनाया जाये तो तीसरी पीढ़ी का प्रकोप नहीं हो पाता। लाइट ट्रेप, फेरोमोन ट्रेप लगाकर प्रौढ़ कीटों को इकट्ठा कर मारना एवं अण्ड समूह वाली पत्तियों को तोड़ कर नष्ट करना नियंत्रण का सर्वाधिक कारगर तरीका है। इसकी तितली दूधिया सफेद एवं अण्ड समूह मटमैले रंग के होते है।
गन्ना विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है की किसानों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।