बिहार: गन्ने की कमी के चलते कल से हसनपुर चीनी मिल होगी बंद

समस्तीपुर : हसनपुर चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना लगभग खत्म हो गया है, और पिछले कई दिनों से गन्ने की कमी के चलते ‘नो केन’ हुई थी।मिल प्रबंधन ने कल यानि 13 अप्रैल से गन्ने की पेराई बंद करने का फैसला किया है। आपको बता दे की, गन्ने के अभाव में पांच से छह घंटे तक पेराई बंद रखनी पड़ती थी। प्रबंधन ने आठ अप्रैल को किसानों को सूचना दी थी कि मिल 11 अप्रैल तक गन्ने की पेराई करेगी।

मिल प्रबंधन ने दूसरी बंदी की सूचना से संबंधित जानकारी किसानों के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से देते हुए बताया कि मिल में पेराई कार्य 13 अप्रैल तक होगी।उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने कहा कि, ईख उत्पादक सहयोग समिति सकरपुरा को भी इसकी जानकारी दी गयी है।प्रबंधन ने दो दिनों में मिल क्षेत्र में बचा हुआ शत प्रतिशत गन्ना पेराई करने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here