यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
जयपुर : अंत्योदय व सहरिया परिवारों को चीनी देने का राजस्थान सरकार ने फैसला तो किया, लेकिन अभी तक उन गरीब परिवारों को चीनी देने में सरकार विफ़ल रही है। अंत्योदय व सहरिया परिवारों को चीनी लेने के लिए राशन की दुकानों के चक्कर लगाने पड़ रहे है, लेकिन उनको चीनी नही मिलने से मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। बारां जिले में लगभग 51 हजार 603 परिवार राशन की सस्ती चीनी के लिए पात्र है।
बारां जिले की ही बात की जाए तो बीते दो साल से चीनी की खेप बारां जिले में आई ही नहीं है। हालात यह है कि, खाद्य विभाग जयपुर की ओर से सालभर बाद चीनी का आवंटन जारी किया गया है, लेकिन चीनी अब तक नहीं भेजी है। जिससे अंत्योदय व सहरिया परिवारों में काफ़ी आक्रोश है। राशन पर चीनी नही मिलने से गरीब परिवारों को बाजार से महंगे दामों पर चीनी खरीदनी पड़ रही है। रसद विभाग के अधिकारीयों ने दावा किया है की, जयपुर में चीनी का टेंडर खत्म हो गया है। इस वजह से मिलों से चीनी नही मिल रही है।