बिजनौर : बिंदल शुगर मिल चांगीपुर के निदेशक संस्कार बिंदल ने गन्ना किसानों को मार्गदर्शन किया। बिंदल और केन हेड जितेंद्र मलिक ने चीनी मिल क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने नेलिंडरपुर ग्राम सर्वे, ग्राम हीमपुर प्रथ्या में कृषक अवनीश कुमार के यहां गन्ना प्रदर्शन प्लाट का निरीक्षण किया।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, निदेशक संस्कार बिंदल ने किसानों से आगामी पेराई सीजन के लिए गन्ना पैदावार बढ़ाने की अपील की। उसके बाद ग्राम सेह में कृषक सुरेंद्र सिंह के यहां प्रजातिय प्रदर्शन प्लाट एवं ग्राम आबिद नगर धुंधली में कृषक लीला के ट्रेंच प्लाटिंग प्रदर्शन प्लाट व कृषक धर्मपाल सिंह के यहां गन्ना बुवाई का निरीक्षण किया। ग्राम आबिद नगर धुंधली के कृषकों ने बताया कि ग्राम में इस बार लगभग 70 प्रतिशत गन्ने की बुवाई ट्रेंच प्लाटिंग से की गई है।इस अवसर पर चीनी मिल के आईटी हेड शशि शर्मा, मुख्य गन्ना प्रबंधक बृजपाल सिंह, मुख्य गन्ना प्रबंधक सोमवीर सिंह, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक सरूर आलम जैदी, अपर गन्ना प्रबंधक भूपेंद्र सिंह, उप गन्ना प्रबंधक राजवीर सिंह, उप गन्ना प्रबंधक अर्जुन बालियान, गन्ना अधिकारी जयकुमार सिंह, सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे।