मेरठ : मेरठ मंडल का गन्ना पेराई सत्र अंतिम चरण में पहुंच चुका है। मंडल की 16 मिलों में से अब तक 9 चीनी मिलें बंद हो चुकी है। चालू पेराई सत्र में मंडल की नौ शुगर मिल किनौनी, सकौती, सिंभावली, ब्रजनाथपुर, मलकपुर, अनूपशहर, बुलंदशहर, साबितगढ़ और अगौता बंद हो चुकी हैं। इस समय केवल सात चीनी मिल दौराला, नंगलामल, मवाना, मोहिउद्दीनपुर, मोदीनगर, बागपत और रमाला मिल ही पेराई कर रही हैं।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र के अनुसार, इस बार का गन्ना पेराई सत्र भी सफलतापूर्वक चल रहा है। मेरठ के जिला गन्ना अधिकारी डॉ. दुष्यंत कुमार ने कहा कि, जनपद की दो शुगर मिल किनौनी और सकौती बंद हो चुकी है जबकि चार मिल अभी पेराई कर रही हैं। जब तक खेतों में पेराई योग्य गन्ना रहेगा तब तक मिलों को बंद नहीं होने दिया जाएगा। मिलों द्वारा किसानों का बकाया भुगतान तेजी से हो इसलिए गन्ना विभाग सक्रिय है।