ऋषिके: डोईवाला चीनी मिल गन्ना किसानों का समय पर भुगतान करने में विफल रही है, और अब गुस्साए किसानों ने मिल के खिलाफ आंदोलन का मन बना लिया है। गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा भुगतान की मांग को लेकर डोईवाला मिल अधिशासी निदेशक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संयुक्त किसान मोर्चा ने चेतावनी दी है की, अगर 15 दिन के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा, भुगतान में देरी सेकिसनों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवर पर किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह, किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, किसान सभा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, सचिव याकूब अली, कृषक फेडरेशन के अध्यक्ष उमेद बोरा, किसान यूनियन के नेता हरेंद्र बालियान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, डोईवाला गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, बलबीर सिंह, हरबंस सिंह गुरुजी, प्रेम सिंह पाल, गुरचरण सिंह, परमजीत सिंह, अशोक कुमार, मोहम्मद खालिद,जगजीत सिंह,किशन सिंह आदि मौजूद रहे।