कुशीनगर, उत्तर प्रदेश : गन्ना किसानों के सामने मथमुड़िया बीमारी की समस्या खड़ी हुई है, इस बीमारी ने गन्ना किसान चिंतित है। किसानों ने इस बीमारी से निपटने के लिए कमर कस ली है। साथ ही चीनी मिलें भी किसानों के मदद के लिए आगे आ रही है।
ढाढ़ा चीनी मिल ने किसानों की मदद के लिए पहल की है। मिल के जीएम करन सिंह ने कहा की, मथमुड़िया बीमारी से लड़ने के लिए किसान मिल के कर्मचारियों का सहयोग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में चीनी मिल ने 102.94 क्विंटल गन्ने की पेराई की है। इसके सापेक्ष 37425.25 रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक डीडी सिंह ने बताया कि, किसानों की समस्याओं के निदान के लिए किसानों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान कराई जा रही है। जिन कृषकों को गन्ने की फसल और पर्ची प्रक्रिया में दिक्कत है। वो मिल के कर्मचारियों से संपर्क कर अपनी शिकायतों का निस्तारण कर सकते हैं।