हरिद्वार : डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए जिले में फसलों की पराली और गन्ने की पत्तियों को जलाने पर रोक लगा दी है।उन्होंने अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है। ‘हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, डीएम ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 के उपबन्धों में निहित शक्तियों का प्रयोग कर जनपद में अग्रिम आदेश तक फसलों की पराली, गन्ने की पत्तियों आदि को जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है।
उन्होंने कहा कि, इसका उल्लंघन होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने वन, राजस्व, पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा है कि आदेश का पालन कराने के लिए सभी क्षेत्रों में निगरानी की व्यवस्था करें। कहा कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराएं।पराली और गन्ने की पत्तियां जलाने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश भी उन्होंने दिया है।