पटना, बिहार: रिगा मिल क्षेत्र के किसानों के लिए ख़ुशी की खबर है, करीब चार साल से सीतामढ़ी जिले में स्थित बंद रीगा चीनी मिल के एक बार फिर शुरू होने की संभावनाएं बढ़ी है। मिल शुरू करने के लिए इ ऑक्शन (E-Auction) नेशनल कंपनी लाॅ ट्रिब्यूनल(एनसीएलटी) के आदेश पर आमंत्रित किये गये है, और इसकी रिजर्व प्राइज 91 करोड़ रखी गई है। आपको बता दे की, प्रशासन की तरफ से इ ऑक्शन 27 मई को किया जायेगा। अगर मिल फिर से शुरू होती है, तो इससे क्षेत्र के हजारों किसानों को फायदा होगा, और साथ ही इलाके में छोटे-मोठे कई और व्यवसाय खुल जायेंगे।
आपको बता दे इससे पहले भी कोशिश की गई थी लकिन निविदा में मिल चलानेवाला कोई उद्ममी नहीं मिला।
इ ऑक्शन के लिए सात मई तक इसके लिए आवेदन लिये जा चुके है। बिहार की रीगा चीनी मिल पिछले 2019-20 पेराई सत्र से ही बंद है। मिल शुरू करने के लिए किसान, किसान संगठन और राजनीतिक दलों ने भी काफी प्रयास किये। इ ऑक्शन के लिए एनसीएलटी ने लिक्विडेटर की नियुक्ति भी की है। रीगा चीनी मिल के इ ऑक्शन में भागीदार लोगों में प्रत्येक को 25 मई तक 4.5 करोड़ रुपये की जमानत राशि भी जमा करनी है। आपको बता दे की, रीगा चीनी मिल का गन्ना खेती का रकबा 2018-19 तक करीब 55 हजार एकड़ तक रहा है।