बिहार की रीगा चीनी मिल को लेकर गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान आया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एसआरके गोयनका कॉलेज के खेल मैदान में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा रीगा चीनी मिल की चीनी गुजरात तक जाती थी। आप मोदी जी के हाथों को मजबूत कीजिए, चीनी मिल चालू कराने की जिम्मेदारी हमारी है। यहां चीनी भी, एथेनॉल भी और गुड़ भी बनेगा। इसका सीधा फायदा रीगा चीनी मिल के किसानों को मिलेगा।
करीब चार साल से सीतामढ़ी जिले में स्थित बंद रीगा चीनी मिल के एक बार फिर शुरू होने की संभावनाएं बढ़ी है। मिल शुरू करने के लिए इ ऑक्शन (E-Auction) नेशनल कंपनी लाॅ ट्रिब्यूनल(एनसीएलटी) के आदेश पर आमंत्रित किये गये है, और इसकी रिजर्व प्राइज 91 करोड़ रखी गई है। आपको बता दे की, प्रशासन की तरफ से इ ऑक्शन 27 मई को किया जायेगा। अगर मिल फिर से शुरू होती है, तो इससे क्षेत्र के हजारों किसानों को फायदा होगा, और साथ ही इलाके में छोटे-मोठे कई और व्यवसाय खुल जायेंगे।