लखीमपुर: बकाया गन्ना भुगतान को लेकर प्रशासन चीनी मिलों पर सख्त

लखीमपुर, उत्तर प्रदेश: जिले की चीनी मिलें भुगतान में फिसड्डी साबित हुई है, क्योंकि मिलों पर किसानों का अब भी करोड़ों रुपया बकाया है। किसानों का आरोप है की सीजन खत्म होने के बावजूद मिलें भुगतान में देरी कर रही है। गन्ना विभाग द्वारा भुगतान के लिए कई बार नोटिस देने के बाद भी चीनी मिलें भुगतान करने में विफल रही है। पलिया, गोला, खंभारखेड़ा व ऐरा चीनी मिल पर सबसे ज्यादा बकाया भुगतान हैं।

डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने भुगतान को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को चीनी मिलों को नोटिस जारी की गई है। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, इन चीनी मिलों के अध्यासी व वित्त प्रमुख को डीएम ने शनिवार को तलब किया है।

जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि पलिया, गोला, खंभारखेड़ा व ऐरा चीनी मिल को भुगतान करने के लिए लगातार नोटिस दी गई लेकिन अब तक किसानों का भुगतान नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here