देश विदेश में मुजफ्फरनगर की नई पहचान बनायेगा ‘ गुड़ महोत्सव 2019’

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

मुजफ्फरनगर 07 जून (UNI): उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादन में अग्रणी मुजफ्फनगर में आठ से दस जून तक तीन दिवसीय गुड़ महोत्सव-2019 आयोजित किया जायेगा।

जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने गुरूवार को यहां बताया कि कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “एक जनपद-एक उत्पाद” के तहत आठ जून से दस जून तक तीन दिवसीय गुड़ महोत्सव-2019 आयोजित किया जायेगा। यह गुड़ महोत्सव मुजफ्फरनगर की नई पहचान बनायेगा।

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर का जिला गन्ना उत्पादन में प्रदेश में अग्रणी स्थान है। इस जिले को ‘‘चीनी का कटोरा’’ भी कहा जाता है। विश्व स्तर पर रिकाॅर्ड गन्ना उत्पादन करने वाले मुजफ्फरनगर में एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मण्डी है। पिछले कुछ सालों से गुड़ उद्योग में भारी ह्रास हुआ है। राज्य सरकार की ‘एक जनपद – एक उत्पाद’ योजना के तहत इस उद्योग को गति प्रदान करने की बहुत आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here