बिजनौर : नजीबाबाद में किसान सहकारी चीनी मिल ने अप्रैल के प्रथम सप्ताह में खरीदे गए गन्ने का मूल्य 3.47 करोड़ रुपये किसानों के खातों के लिए जारी किया। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसान सहकारी चीनी मिल ने दो अप्रैल से पांच अप्रैल तक खरीदे गए गन्ने का कुल मूल्य तीन करोड़ 47 लाख 81 हजार रुपये किसानों के खातों के लिए जारी किया है। बीते पेराई सत्र का तीन करोड़ 21 लाख रुपये गन्ना मूल्य अभी बकाया है।
मिल के प्रधान प्रबंधक सुखबीर सिंह ने बकाया गन्ना मूल्य का जल्द से जल्द भुगतान करने का वादा किया।उन्होंने कहा, गन्ना किसानों का भुगतान हमारी प्राथमिकता है, और जल्द ही शत प्रतिशत भुगतान किया जायेगा। चीनी मिल के सीसीओ डॉ. एसएस ढाका ने कहा कि, बीते पेराई सत्र में चीनी मिल ने 35 लाख 63 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई कर 10.97 रिकवरी के साथ तीन लाख 92 हजार बोरे चीनी का उत्पादन किया था। बीते सत्र में चीनी मिल ने कुल 130 करोड़ 66 लाख रुपये मूल्य के गन्ने की खरीद की।