लखीमपुर खीरी : प्रदेश में भीषण गर्मी का असर गन्ने की फसल पर हो रहा है। हरी पत्तियां अब पीली पड़ रही हैं। कृषि वैज्ञानिक इसका कारण आयरन की कमी बता रहे हैं। गन्ना विभाग और गन्ना समितियां किसानों के पास जाकर फसल में आयरन की कमी दूर करने के उपाय बताएंगे। इन दिनों पारा 45 डिग्री से ऊपर है, और जहां सिंचाई के बाद भी खेतों की नमी जल्दी खत्म हो जाती है।जिससे आयरन की कमी पड़ रही है, जिससे गन्ने की फसल की पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि, खेत में नमी की कमी, अधिकतम गर्मी की वजह से फसल में आयरन की कमी हुई है। इससे गन्ने की पत्तियां पीली पड़ रही हैं। किसान राधेश्याम, गुरुचरण सिंह, बलविंदर सिंह, हैप्पी सिंह, बब्बू सिंह आदि ने बताया कि इस समय काफी देर तक बिजली कटौती होने के कारण गन्ने की फसल में समय से पानी नहीं लग पा रहा है, जिसके चलते खेत में नमी खत्म होने के साथ-साथ गन्ने की पत्तियां पीली पड़ रही हैं।जमुनाबाद कृषि फार्म के कृषि वैज्ञानिक डॉ. जियालाल ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ने से पारा बढ़ रहा है जिससे आर्द्रता की कमी आती है। इस समय गन्ने की फसल में सिंचाई करते रहें जिससे नमी लगातार बनी रहे।