भारतीय किसान संघ ने गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी

हापुड़, उत्तर प्रदेश: भारतीय किसान संघ ने गन्ना मूल्य का भुगतान में हो रही देरी पर नाराजगी जताई, और जल्द से जल्द भुगतान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सिंभावली क्षेत्र के गांव हाजीपुर में रविवार को भारतीय किसान संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ठाकुर इंद्रजीत सिंह सोलंकी और संचालन जिला सह मंत्री मनीष कुमार ने किया।

ठाकुर इंद्रजीत सिंह सोलंकी ने कहा की, चीनी मिल का पेराई सत्र बंद होने के बाद भी किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया जा रहा है। भुगतान में देरी से किसानों को बड़ी आर्थिक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मिल द्वारा अगर जल्द से जल्द भुगतान नही किया गया तो फिर किसानों द्वारा मिल का घेराव किया जाएगा।

बैठक में जिला प्रभारी ठाकुर संगीता, जिला जैविक प्रमुख नीटू सिरोही, जिला मीडिया प्रभारी नरेश मित्तल, जिला कार्यालय मंत्री अंकित शर्मा, जिला महिला प्रमुख सीमा ठाकुर, जिला संयोजिका डॉ.पायल, भूषण त्यागी, एडवोकेट विजय गोस्वामी, बरखा सिंह, राजकुमार पिलानिया, देवेंद्र सिंह, करण सिंह, धर्मेंद्र राणा, सौरभ त्यागी, गुरप्रीत अरोड़ा, पवन जायसवाल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here