गन्ना उत्पादन बढ़ाने पर फोकस: उन्नत खेती के लिए गन्ना किसानों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की आय बढ़ाने और उनको सशक्त बनाने के लिए चीनी मिल और गन्ना विभाग कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजन कर रहे है। इसका मकसद सिर्फ यही है की किसान को उत्पादन बढ़ाने के लिए सही ट्रेनिंग मिलें जिससे किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी हो।

इसी क्रम में बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड बरखेड़ा और गन्ना विकास परिषद की ओर से गन्ना उत्पादक किसानों का एक दल प्रशिक्षण के लिए गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के लिए रवाना किया गया ताकि किसानों को गन्ने से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त हो सके।

यूनिट हेड रिजवान खान और एससीडीआई मनोज साहू ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। गन्ना विकास परिषद क्षेत्र के 50 गन्ना किसानों को शोध परिषद में वैज्ञानिकों द्वारा गन्ने की उन्नत खेती, सामयिक कार्य, रोग और कीट प्रबंधन, सिंचाई प्रबंधन, मिट्टी चढ़ाई, गन्ना बंधाई के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना सुबोध गुप्ता समेत चीनी मिल के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here