आगामी पेराई सत्र 2024-25 की तैयारी: डीएम ने किच्छा-नादेही मिल बॉयलरों को अपग्रेड करने के निर्देश दिए

रुद्रपुर, उत्तराखंड: उत्तराखंड में आगामी पेराई सीजन की तैयारियां चल रही है। चीनी मिलों के मरम्मत कार्यों का जायजा लिया जा रहा है। डीएम उदयराज सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की किच्छा और नादेही चीनी मिल में स्थापित बॉयलरों को अपग्रेड करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि, बॉयलर अपग्रेडेशन से संबंधित कार्यों को समय से पूर्ण कर लिया जाए, ताकि आगामी पेराई सत्र 2024-25 में मिल का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीएम उदयराज सिंह ने कहा कि,चीनी मिलों में बॉयलर अपग्रेडेशन कार्य की रूप-रेखा तैयार कर 30 सितंबर तक बॉयलर अपग्रेडेशन से संबंधित समस्त कार्यों को पूर्ण कर लें। 30 सितंबर से बॉयलरों का ट्रायल कार्य शुरू कर 15 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी पेराई सत्र 2024-25 में मिल का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।बैठक में महाप्रबंधक उत्तराखंड सुगर्स विजय पाण्डेय, प्रधान प्रबंधक चीनी मिल नादेही दिनेश प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here